top of page

राजस्थान: अनलॉक 1 का आठवां दिन / 97 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 75 दिन बाद शॉपिंग मॉल्स में खुली दुकाने


ree
  • आर्थिक गतिविधियों में सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना हाेगा

  • कोविड-19 के चलते 21 जून को मनाए जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ इस बार घर पर ही मनाया जाएगा

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को 97 नए कोरोना केस सामने आए। इनमें अलवर में 58, कोटा में 12 डूंगरपुर में 6, जयपुर और भरतपुर में 4-4, सिरोही और बांसवाड़ा में 3-3, पाली, झालावाड़ और बूंदी में 2-2, बारां में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 10696 पहुंच गया।

75 दिन बाद सोमवार से राजस्थान में होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, क्लब, सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खोल दिए गए। इन्हें शुरू करने से पहले डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गई। जगह-जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया। हालांकि, प्रदेश में धर्मस्थल अभी 30 जून तक नहीं खाेले जाएंगे। स्कूल-काॅलेज, मैरिज गार्डन भी पहले की तरह अभी बंद ही रहेंगे। राज्य सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार खुलने वाली आर्थिक गतिविधियों में सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क के इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का कड़ाई से पालन करना हाेगा। राजस्थान में होटल में टेबल सिटिंग व्यवस्था में कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। हाेटल व रेस्तरां में एक टेबल पर दो से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे।


रणथंभौर में पहले दिन बाघिन नजर आई

रणथंभौर में पर्यटन की पुनः शुरुआत के साथ बाघिन एरोहेड नजर आई। पहले दिन बाघिन T-84 एरोहेड की साइटिंग जोन संख्या 3 में हुई। आमतौर पर अपने 2 शावकों के साथ नजर आती थी बाघिन एरोहेड, लेकिन आज अकेले ही घूमती दिखी।


योग दिवस भी डिजिटल, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘घर पर योग-परिवार के साथ योग’ कोविड-19 के चलते 21 जून को मनाए जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ इस बार घर पर ही मनाया जाएगा। थीम ‘घर पर योग और परिवार के साथ योग’ रखी है। और सुबह सात बजे अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेसिंग के साथ मना सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल गैदरिंग मौजूदा हालात में जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए योग दिवस सोशल मीडिया मंच के माध्यम से मनाने का निर्णय लिया है। लोग फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से योग दिवस मनाएंगे। इस बार लोग एक जगह एकत्र नहीं होंगे।


विदेशी पर्यटकों का लगा जमघट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

पुष्कर में विदेशी पर्यटकों की लापरवाही रविवार शाम खुलकर सामने आई। होटलों में ठहरे पचास से अधिक विदेशी पर्यटक सनसेट का नजारा देखने के लिए जयपुर घाट पर पहुंच गए। पर्यटकों का करीब एक घंटे तक घाट पर जमघट लगा रहा। कोई घाट की सीढ़ियाें पर योग व डांस कर रहा था तो कोई हैरत अंगेज करतबों का प्रदर्शन कर साथी पर्यटकों का मनोरंजन कर रहा था। अमूमन पर्यटक झुंड बना कर खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे। कुछ एक पर्यटकों को छोड़ अमूमन सभी सैलानी बिना मास्क पहने हुए थे।


जयपुर: वॉरियर्स में घबराहट; तीन डॉक्टर संक्रमित मिले एसएमएस अस्पताल की कोविड-19 जांच माइक्रोबॉयलोजी लैब में कार्यरत एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित है। लैब से अब तक कुल 6 हैल्थ कोरोना वारियर्स पॉजिटिव मिले चुके है। इसे वहां कार्यरत स्टाफ में संक्रमण का डर पैदा हो गया है। इसके अलावा 5 कोरोना वॉरियर्स इनमें एसएमएस के दो वार्ड बॉय, ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत कर्मचारी, मुरलीपुरा यूपीएससी और दुर्लभजी अस्पताल एक रेजिडेंट भी संक्रमित मिले है।


जोधपुर: ढोल-थाली और पुष्पवर्षा के साथ 60 डिस्चार्ज जोधपुर में 60 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। 39 को बोरानाडा कोविड सेंटर और 21 को होम आइसोलेशन से। इनमें 3 से लेकर 10 साल तक के 8 बच्चे भी हैं। बोरानाडा से डिस्चार्ज हुए रोगियों को ढोल-थाली और पुष्पवर्षा के साथ विदा किया गया। महिलाओं व बच्चों ने डांस भी किया।


झालावाड़: 66 और मरीज हुए रिकवर  झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग की एडवांस लैब से जारी हुई रिपोर्ट में 66 पुराने मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब 328 में से 232 मरीज ठीक हो चुके हैं। जितनी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी थी, उतनी ही तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन व चिकित्सा विभाग में भी खुशी की लहर है।


राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2232 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1890 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 676, पाली में 593, उदयपुर में 587, कोटा में 524, नागौर में 503, डूंगरपुर में 380, अजमेर में 365, झालावाड़ में 329, सीकर में 284, चित्तौड़गढ़ में 195, सिरोही में 203, टोंक में 175, जालौर में 169, भीलवाड़ा में 170, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 161, चूरू में 154, बीकानेर में 110, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 89, बाड़मेर में 106, मरीज मिले हैं।

  • उधर, अलवर में 141, धौलपुर में 69, दौसा में 69, बारां में 60 सवाई माधोपुर में 40, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 29 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 8, बूंदी में 7 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 34 लोग पॉजिटिव मिले।

  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 240 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 112 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 21, कोटा में 18, अजमेर में 9, भरतपुर और नागौर में 8-8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page