राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का दूसरा दिन / 338 नए मरीज मिले, पांच की मौत
- Rajesh Jain
- May 19, 2020
- 3 min read

सीएम गहलोत ने कहा- कर्फ्यू वाले क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह कमर्शियल एक्टिविटी शुरू की जाएंगी
एसएमएस अस्पताल के 200 से ज्यादा डॉक्टर, पुलिस और नर्सेज प्लाज्मा देने के लिए तैयार
जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को 338 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें डूंगरपुर में 87, पाली में 77, जोधपुर में 39, नागौर में 22, सिरोही, बाड़मेर और जयपुर में 17-17, उदयपुर में 16, बीकानेर में 12, सीकर में 7, टोंक और कोटा में 5-5, अजमेर और चूरू में 3-3, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, झुंझुनू में 2-2, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, धौलपुर और अलवर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5845 पहुंच गया। साथ ही पांच लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इनमें जयपुर में 2, कोटा, नागौर और सीकर में 1-1 मौत हुई। जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 143 पहुंच गया।
गाइडलाउन जारी होने के बाद सड़कों पर निकले लोग
जयपुर में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत के साथ कर्फ्यू में ढील को लेकर काफी असमंजस पैदा हो गया। मंगलवार सुबह लोग अपने ऑफिस के लिए निकल पड़े। इसके बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया। कई वाहन कर्फ्यू वाले इलाके में चले गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वापस भेजा।
पॉजिटिव को भी कर दिया डिस्चार्ज
डूंगरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां रविवार रात ठीक हुए दो मरीजाें के साथ एक पॉजिटिव मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया गया। सुबह अस्पताल को अपनी भूल का पता चला तो उसे आनन-फानन में वापस लाया गया। पॉजिटिव मरीज अपने गांव में 16 घंटे रहा।
दूसरे राज्यों के लिए बसें चलाने पर चर्चा जारी: गहलोतमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश के कर्फ्यू वाले इलाकों को छोड़ कर सभी जगहों पर कमर्शियल एक्टिविटी शुरू की जाएगी। अंतर्राज्यीय बस परिवहन को लेकर अन्य राज्यों के साथ बात चल रही है। प्रवासी मजदूर पैदल नहीं चलें, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है। राजस्थान में अब तक 5 लाख 80 हजार लोग बाहर से आ चुके हैं। इनमें से 581 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
जोधपुर में संक्रमण मुक्त हुई महिला ने स्वस्थ बच्ची काे जन्म दिया एमडीएमएच में कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हुई जालोर की 28 साल की महिला ने सोमवार को बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी सिजेरियन हुई। बच्ची स्वस्थ है और 2.7 किग्रा की है। महिला 11 मई को जालोर में पॉजिटिव आई थी।

जयपुर में 200 से अधिक डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी प्लाज्मा देने के लिए तैयार
एसएमएस अस्पताल के 200 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स, यहां तक कि पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा देने के लिए तैयार हैं। वे एंटीबॉडीज की जांच भी करा चुके हैं। जिन मरीजों में कोरोना खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, उनके लिए यह थैरेपी कारगर मानी जा रही है। इसमें एंटीबॉडी इस्तेमाल किया जाता है। किसी खास वायरस के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी तभी बनता है, जब इंसान उससे पीड़ित होता है।

33 में से 31 जिलों में संक्रमण पहुंचा
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1642 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1157 (इनमें 47 ईरान से आए), कोटा में 331, अजमेर में 259, उदयपुर में 417, टोंक में 154, चित्तौड़गढ़ में 160, नागौर में 196, भरतपुर में 129, बांसवाड़ा में 72, पाली में 209, जालौर में 97, जैसलमेर में 73 (इनमें 14 ईरान से आए), झालावाड़ में 50, झुंझुनूं में 60, भीलवाड़ा में 82, बीकानेर में 65, मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 39, धौलपुर में 28, अलवर में 36, चूरू में 49, राजसमंद में 53, सिरोही में 65, डूंगरपुर में 211, हनुमानगढ़ में 14, सीकर में 52, सवाई माधोपुर में 17, बाड़मेर में 50, करौली में 10, प्रतापगढ़ में 7 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। बारां में 4 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 7 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 143 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में 74 (जिसमें चार यूपी से), जोधपुर में 17, कोटा में 13, अजमेर में 5, भरतपुर, पाली और नागौर में 4-4, सीकर और बीकानेर में 3-3, जालौर, करौली, अलवर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है।























































































Comments