बांसवाड़ा में प्रवासियों को क्वारैंटाइन सेंटर ले जा रहे कोरोना वॉरियर्स पर पथराव, एक जवान जख्मी
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 4 min read


तस्वीर बांसवाड़ा जिले के कूपड़ा की चित्रा डूंगरी की है। यहां रविवार शाम को ग्रामीणों के पथराव करने पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया।
राजस्थान में आज 145 पॉजिटिव मिले, इनमें सबसे ज्यादा 50 केस पाली से
राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7173 पर पहुंचा, अब तक 163 की जान गई
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 145 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें पाली में 50, सीकर में 22, जोधपुर में 17, जयपुर में 12, सिरोही में 9, सीकर में 8, कोटा में 7, बाड़मेर औ अलवर में 5-5, जालौर में 4, राजसमंद में 2, उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7173 पहुंच गया। संक्रमण से अब तक 163 की जान गई है।
इधर, बांसवाड़ा जिले में रविवार शाम क्वारैंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को लेकर आई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें एक कांस्टेबल चोटिल हो गया। घटना कूपड़ा की चित्रा डूंगरी स्थित जवाहर नवोदय आवासीय स्कूल द्वितीय में बनाए क्वारैंटाइन सेंटर की है। गुस्साए लोगों ने तहसीलदार बृजेश अग्रवाल और पुलिसबल के साथ धक्का-मुक्की भी की। बाद में अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर-बितर कर रास्ता खोला। पुलिस ने मौके से 8 उत्पातियों को गिरफ्तार किया है। यहां अफवाह थी कि प्रशासन क्वारैंटाइन सेंटर बनाकर काेराेना संक्रमितों काे रखेगा। इसी डर से ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने रास्ता रोका और कांटे डालकर खड़े हो गए थे। जोधपुर: कोरोना महामारी में जरूरतमंदों का पेट भरने अपना मकान बेच दिया कोरोना महामारी में यूं तो हर शख्स अपने तरीके से जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है, लेकिन जाेधपुर के प्रतापसिंह सोढ़ा ने भूखे-प्यासे लोगों की मदद के लिए अपना मकान ही बेच दिया। पेशे से कमठा ठेकेदार हैं, लेकिन जब 22 मार्च को लॉकडाउन हुआ और लोगों को भूख-प्यास से बेहाल देखा तो बनाड़ गांव का अपना मकान 35 लाख में बेच दिया और उस राशि से जरूरतमंदों के लिए सुबह-शाम भोजन और चाय-नाश्ता की निशुल्क व्यवस्था शुरू कर दी। इनकी भोजनशाला में रोज 500 लोगों का खाना सुबह-शाम बनता है, जो पिछले 60 दिनों से निरंतर चल रही है। अब तक करीब 20 लाख से ज्यादा खर्च कर चुके हैं।

जोधपुर स्थित भोजनशाला में प्रतापसिंह अपने हाथ से खाना परोसते हुए।
जयपुर: कोविड वार्ड में ड्यूटी की तब निगेटिव, घर जाने से पहले पॉजिटिव आई
यहां झोटवाड़ा इलाके में एक नर्स पति और बच्चों के साथ किराए से रहती हैं। लेकिन, कोरोना वार्ड में ड्यटी लगने पर उन्होंने बच्चाें और पति को घर भेज दिया था। इसके बाद उस समय तीन बार सैम्पल की जांच करवाई, जो निगेटिव आई थी। ईद पर घर जाने से पहले नर्स ने 23 मई को सैम्पल दिया और सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जोधपुर: प्रसव से पहले मां भी पाॅजिटिव थी, डिलीवरी के बाद निगेटिव
विजय चाैक निवासी एक काेराेना संक्रमित गर्भवती काे 18 मई एमडीएम की जनाना विंग में भर्ती करवाया गया था। 22 मई की शाम उसने नॉर्मल डिलीवरी में एक बच्ची जन्म दिया। अगले दिन शनिवार शाम नवजात का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया, जाे रविवार शाम पाॅजिटिव पाया गया। इधर, डिलीवरी के बाद बच्ची की मां का भी रिपीट टेस्ट किया गया, तोे निगेटिव आ गया। इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मां और बच्ची काे अलग रखने का निर्णय लिया। बच्ची काे पीआईसीयू में भर्ती किया गया है। मां का दूध संग्रहित कर उसे पिलाया जाएगा।
डूंगरपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में योग कराया जा रहा डूंगरपुर जिले के पारड़ा चूंडावत क्वारेंटाइन सेंटर एक राेल माॅडल के रूप में विकसित हुआ है। यहां पर रहने वालों की सुबह 6 बजे भजनाें के साथ नींद खुलती है। दैनिक क्रिया करने के बाद याेग की क्लासेज लगती है। इसके बाद म्यूजिक पर एराेबिक्स कराया जाता है।

डूंगरपुर की पारड़ा चूंडावत क्वारैंटाइन सेंटर में भजनों के साथ योग करवाया जा रहा।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1829 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1288 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 481, कोटा में 386, डूंगरपुर में 319, नागौर में 343, अजमेर में 307, पाली में 337, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालौर में 153, भरतपुर में 141, भीलवाड़ा में 118, सिरोही में 112, राजसमंद में 114, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 88, सीकर में 112, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 87, बीकानेर में 78, चूरू में 68, झालावाड़ में 59, दौसा में 43, अलवर में 51, धौलपुर में 41, सवाई माधोपुर में 18, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5, श्रीगंगानगर में 1 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 163 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 82 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, पाली और नागौर में 6, भरतपुर और अजमेर में 5-5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए एक व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments