राजस्थान की सियासी उठापटक: 80 विधायक आज जैसलमेर शिफ्ट होंगे
- Rajesh Jain
- Jul 31, 2020
- 2 min read

गहलोत ने अपने विधायकों से कहा कि 14 अगस्त को सत्र शुरू होने तक होटल में ही ठहरें, केवल मंत्री बाहर निकल सकेंगे
गहलोत ने नाराज विधायकों से सत्र में शामिल होने की अपील की, कहा- कांग्रेस के निशान पर चुनाव जीते हैं, सरकार के साथ खड़े हों
जयपुर 31 जुलाई । गहलोत ने होटल के बाहर मीडिया से कहा- हम फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं। सत्र शुरू होने पर वो विधायक भी आएं, जो नाराज हैं। 14 अगस्त को विधानसभा सत्र की तारीख तय होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को होटल में ही ठहरने के निर्देश दिए हैं। सत्र शुरू होने तक केवल मंत्री ही होटल के बाहर कामकाज निपटाने के लिए सचिवालय जा सकेंगे। विधायकों से मिलकर निकले गहलोत ने होटल के बाहर मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग के पुराने रेट तो छोड़िए, नए रेट आ गए हैं। और, पता नहीं किस-किस ने पहली किश्त भी ले ली है।
गहलोत ने फिर कहा कि वे फ्लोर टेस्ट को तैयार हैं। सत्र शुरू होने पर वो विधायक भी आएं, जो नाराज हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव जीते हैं। ऐसे में जनता के सामने वो सरकार के साथ खड़े दिखाई दें, यह निश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है। इस बीच खबर है कि आज सुबह 3 से 4 चार्टर प्लेन से करीब 80 विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा। 15 दिन जैसलमेर में बाड़ेबंदी में रहेंगे कांग्रेसी विधायक जबकि मुख्यमंत्री गहलोत जयपुर में ही रहेंगे।
मायावती और भाजपा पर गहलोत के आरोप
भाजपा को जनता माफी नहीं करेगी। राजस्थान भाजपा के लोग छिप-छिप कर दिल्ली जाते हैं। रात को जाते हैं। सुबह आकर कहते हैं, हम यहीं हैं। हम भी एक्सपोज करेंगे। छोड़ने वाले नहीं हैं।फ्लोर टेस्ट होगा। असेंबली में जाएगा। पीएम को मैंने पूरी जानकारी दी है।
भाजपा गेम खेल रही है। सरकारें गिराने पर लगे हुए हैं। हम पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इनको कोई परवाह नहीं है। मजबूरी में हमारे एमएलए यहां बैठे हैं। सब कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ें। बस मिलकर लड़ेंगे तभी कोरोना से जीतेंगे।
मायावती जो बयानबाजी कर रही हैं, वह भाजपा के इशारे पर कर रही हैं। भाजपा सीबीआई, ईडी के नाम पर डरा रही है। मायावती भी उनसे डर रही हैं। मजबूरी में वह ऐसा बयान दे रही हैं। बीजेपी फासिस्ट पार्टी है। वह लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है। मीडिया डरा है।
Comments