शनिवार से आंधी लू के आसार: कहर बरपायेगी गर्मी
- Rajesh Jain
- Jun 12, 2020
- 1 min read

जोधपुर 12 जून । मानसून आने में वक्त है। भीषण गर्मी व उमस की मार से आमजन बेहाल हो गया है। शहर में शुक्रवार दिन का तापमान 42 डिग्री तक रहा। मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन चार दिनों में लू और आंधी चलने की संभावना व्यक्त की गई है।
समूचा मारवाड़ गर्मी के साथ लू का कहर झेल रहा है। पाकिस्तान में बने चक्रवाती तंत्र के असर से अब गर्म हवाएं और लू अगले दो तीन दिन तक पूरे पश्चिमी राजस्थान को झुलसा सकती हैं। ऐसे में जोधपुर संभाग के सभी जिलों में लू का दौर चलने और पारे में बढ़ोतरी होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
मौसम विभाग ने जोधपुर व जैसलमेर में भीषण लू चलने की चेतावनी दी है। ऐसे में पश्चिमी भागों में लू का दौर चलने से तापमापी पारे में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में गुजरात राज्य से सटे जिलों में फिर से लू का दौर शुरू होने व आसमान से अंगारे बरसने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्य पाकिस्तान में बने चक्रवाती तंत्र के असर से पश्चिमी हवाएं पश्चिमी मैदानी इलाकों को अगले दो तीन दिन झुलसा सकती हैं।























































































Comments