विधायकों का राजभवन से धरना खत्म सत्र बुलाने का नया प्रस्ताव भेजेगी कैबिनेट
- Desh Ki Dharti
- Jul 24, 2020
- 1 min read
राजस्थान का सियासी ड्रामा रोमांचक मोड़ पर

राजभवन में गहलोत गुट के विधायकों का धरना खत्म
विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की है विधायकों की मांग
राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों का राजभवन में धरना खत्म हो गया है. कांग्रेस विधायक वापस होटल जा रहे हैं. विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को लेकर विधायक राजभवन में धरने पर बैठे थे. हालांकि, राज्यपाल कलराज मिश्रा ने विधायकों की मांग पर अभी तक फैसला नहीं लिया है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि हम होंगे कामयाब.
वहीं, अशोक गहलोत मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं. कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने को लेकर फिर से प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इससे पहले राजभवन में धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों से राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मुलाकात की. उन्होंने विधायकों से कहा कि आपकी मांग हमने सुन ली है. पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. संवैधानिक संस्थाओं का टकराव नहीं होना चाहिए.
इस पूरे मामले पर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार को गिराने की साजिश बीजेपी कर रही है. एक सरकार और मुख्यमंत्री अपना बहुमत साबित करना चाहते हैं. वो विधानसभा सत्र बुलाना चाहते हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सीएम गहलोत उन लोगों का मुंह बंद करना चाहते हैं जो कहते हैं कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे पास संपूर्ण बहुमत है और हम करोना से लड़ने और जनता की भलाई के लिए विधानसभा का सत्र बुलाना चाहते हैं. सारे विधायक इसी मांग के साथ राज्यपाल के पास आए थे.
Comments