जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन भी जाएंगे गहलोत
- Desh Ki Dharti
- Jul 25, 2020
- 1 min read

सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, 'जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन भी जाना पड़ा तो जाएंगे'
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति भवन जाना पड़ा तो जाएंगे. राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री निवास पर भी धरना देना पड़ा तो देंगे. इस पर विधायकों ने हाथ उठाकर समर्थन जताया. उन्होंने विधायकों से एकजुटता और मजबूती बनाए रखने को कहा. सीएम ने विधायकों से कहा, '21 दिन रहना पड़ सकता है होटल में, इस पर विधायकों ने हाथ उठाकर दिलाया भरोसा. सीएम ने कहा, बहुमत हमारे साथ है.
फिर प्रधानमंत्री निवास के बाहर दिल्ली में धरना देने जाना पड़े तो प्रधानमंत्री निवास दिल्ली भी जाएंगे.'

विधायक दल की बैठक
इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि जब तक राज्यपाल कोई फैसला नहीं कर लेते हैं तब तक कांग्रेस के हमारे विधायक एक साथ होटल में ही रहेंगे. राज्यपाल बीजेपी के साथ हैं और बीजेपी चाह रही है कि हमारे विधायक होटल से निकले ताकि वह उनको तोड़ सके लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
खाचरियावास ने कहा कि हमें कोर्ट से हो या राज्यपाल से कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा है. यह बड़ा संकट है लेकिन चाहे जितना समय लगे जीत हमारी होगी. हमारे पास विधायक हैं. हम लोग अपना कामकाज करेंगे, जिन विधायकों को जहां जाना है जाएंगे, मगर वापस होटल में आ जाएंगे. सचिन पायलट बीजेपी के साथ खेल में शामिल हैं और इस पूरे खेल के पीछे बीजेपी ही है.
コメント