top of page

राजस्थान 103 आईएएस के तबादले कौन कहां जानिए

जयपुर,03 जुलाई, सूबे की श्री अशोक गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात सूबे की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़ा फेरबदल करते हुए 103 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है।

प्रदेश की गहलोत सरकार ने चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता को रिटायरमेंट से 3 महीने पहले ही पद से हटा दिया है।उनके स्थान पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया है।

गहलोत सरकार ने सचिवालय से लेकर जिलों तक के कलेक्टर भी बदल दिए हैं। तबादला सूची में17 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।

तबादला सूची में 8 एसीएस स्तर के अधिकारी और 16 शासन सचिव स्तर के अधिकारी बदले गए हैं।

इन जिलों में अब ये होंगे कलक्टर.....

अंकित कुमार सिंह- बांसवाड़ा

निकया गोहाएन- झालावाड़आशीष मोदी- जैसलमेर

पीयूष समरिया- दौसा

गौरव अग्रवाल- टोंक

गवाड़े प्रदीप केशव राव- चूरू

एम शिवप्रसाद मदान- भीलवाड़ा

सिद्धार्थ सिहाग- करौली

नमित मेहता- बीकानेर

अविचल चतुर्वेदी- सीकर

आशीष गुप्ता- बूंदी

जितेंद्र कुमार सोनी- नागौर

इंद्रजीत सिंह- जोधपुर

महावीर प्रसाद वर्मा- श्रीगंगानगर

प्रकाश राजपुरोहित- अजमेर

उज्जवल राठौड़- कोटा

अंतर सिंह नेहरा- जयपुर

लंबे समय से खाली चल रहे पांच संभागीय आयुक्तों की भी हुई नियुक्ति.....

श्री समित शर्मा- जोधपुर

श्रीसोमनाथ मिश्रा- जयपुर

श्री भंवरलाल मेहरा- बीकानेर

श्री पीसी बेरवाल- भरतपुर

श्री आरुषि अजय मलिक- अजमेर संभाग।


श्री राजीव स्वरूप अब प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी के मुखिया होंगे,उन्हें मुख़्य सचिव बनाया गया है।

वहीं श्री मुकेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष ,इंदिरा गांधी नहर बोर्ड, श्री रवि शंकर श्रीवास्तव को अध्यक्ष ,राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, श्री गिरिराज सिंह को अध्यक्ष राजस्थान कर बोर्ड, डॉ. मधुकर गुप्ता को एसीएस एवं प्रमुख आवासीय आयुक्त नई दिल्ली, श्री सुबोध अग्रवाल को एसीएस खान एवं पेट्रोलियम, श्री रोहित कुमार सिंह, एसीएस गृह और श्री आर वेंकटेश्वरण ,अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर की कमान सौंपी गई है।


ये शासन सचिव भी बदले गए है .....

श्री आलोक गुप्ता- शासन सचिव पर्यटन एवं देवस्थान विभाग

श्री हेमंत कुमार गेरा- प्रशासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,

श्री गायत्री एस राठौड़- शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

श्री टी रविकांत- शासन सचिव वित्त (बजट) विभाग

श्री भवानी सिंह देथा- शासन सचिव यूडीएच।

श्री मुग्धा सिन्हा- शासन सचिव कला साहित्य एवं संस्कृति

श्री कैलाशचंद वर्मा- प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम

श्री प्रीतम बी यशवंत- शासन सचिव जीएडी एवं मंत्रिमंडल,

श्री सिद्धार्थ महाजन- शासन सचिव पंचायती राज,

वीना प्रधान- शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा जयपुर।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page