राजस्थान के 79 निकायों में 247 सहवरित सदस्य मनोनीत
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 2 min read

जयपुर 3 जुलाई । राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों के तोहफे के रूप में राज्य सरकार ने 13 जिलों के 79 निकायों में 247 सहवरित सदस्यों की नियुक्ति की हैं।
स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव उज्जवल राठौड़ की ओर से जारी सूची में जयपुर के 10 निकायों, चूरू के 10 निकायों, अलवर के आठ निकायों, दौसा के तीन निकायों, झुंझुनूं के 12 निकायों, सवाई माधोपुर के दो निकायों, सीकर के नौ निकायों, जोधपुर के तीन निकायों, जालोर के दो निकायों, पाली के नौ निकायों, सिरोही के पांच निकायों, धौलपुर के तीन निकायों, करौली के तीन निकायों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सहवृत सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया है।
स्वायत्त शासन विभाग की सूची के अनुसार यह नियुक्ति निकाय की शेष रही अवधि तक के लिए है। सूची के अनुसार जोबनेर में साधना चौधरी, पूरण हरिजन, यतिराज सिंह, जगदीश कुमावत, फुलेरा में गौरीशंकर सैनी, कमला तंवर, रमेशचंद रांवका, अब्दुल लतीफ कुरैशी, विराटनगर में लीलाराम सैनी, डालचंद गुर्जर, रंजना देवी छीपा, हुकुमसिंह वर्मा, शाहपुरा में गोपाल कुम्हार, शारदा मंडोवरा, रमेश वाल्मीकि, विशाल घेघड, किशनगढ़ रेनवाल में मंजु महला, इंसाफ मो. तेली, रामप्रसाद हरिजन, हरिराम वर्मा, बगरू में सोनू हरिजन, धनश्री पाटनी, हाजी मइनुद्दीन, कन्हैया लाल पटेल, चौमूं नगरपालिका में मनोज वाल्मीकि, ममता अग्रवाल, मनोज कुमार, मदनलाल यादव, संाभर नगरपालिका में महेश कुमार वाल्मीकि, नवल किशोर सोनी, मीनू, नगेन्द्रपाल कनवाडिया, चाकसू नगरपालिका में मोहम्मद ईशाक, हनुमान सिंह सैनी, राजेश अग्रवाल, भागोती बैरवा तथा कोटपूतली में रामकरण यादव, अशोक सैनी, डालूराम आर्य, प्रभा अग्रवाल को सहवृत सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
सवाईमाधोपुर व गंगापुरसिटी न.प. में पांच-पांच सहवृत सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इनका कार्यकाल राज्य सरकार के आगामी आदेश या नगर परिषद मंडल की अवधि जो भी पहले हो, तक के लिए होगा। जोधपुर जिले में बिलाड़ा, पीपाड़ और फलोदी नगर पालिकाओं में चार-चार सदस्य मनोनीत किए गए हैं। खास बात यह है कि बिलाड़ा और पीपाड़ नगर पालिका में बोर्ड कार्यकाल अगले माह खत्म हो रहा है। ऐसे में यह नियुक्ति दो माह की अवधि से भी कम समय के लिए होगी।























































































Comments