55.35% तक पहुंचा राजस्थान में रोगियों का रिकवरी रेट
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 2 min read


प्रदेश में रिकवर होने वाले रोगियों और भर्ती रोगियों के बीच करीब 800 से 900 का अंतर लगभग 20 दिन से यथावत है।
प्रदेश में रविवार काे 286 नए राेगी मिले, जबकि जयपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में एक-एक माैत भी हुई
24 अप्रैल को राजस्थान में रिकवरी रेट मात्र 24.23 फीसदी थी,तब कुल रोगी 2034 थे और ठीक होने वाले मात्र 493 ही थे
जयपुर. राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा हो गई है। पिछली 24 अप्रैल को राजस्थान में रिकवरी रेट मात्र 24.23 फीसदी थी। तब कुल रोगी 2034 थे और ठीक होने वाले मात्र 493 ही थे। 1 मई को कुल रोगी 2666 हो गए और ठीक होने वाले 1116 (41.86 फीसदी) हो गए। 24 मई को रिकवरी रेट बढ़ गया। कुल रोगी 6894 और रिकवर होने वाले 3848 हैं। यानी अब यह 55.35 फीसदी है। प्रदेश में रिकवर होने वाले रोगियों और भर्ती रोगियों के बीच करीब 800 से 900 का अंतर लगभग 20 दिन से यथावत है। जब से रिकवर होने वाले दो हजार से अधिक हुए हैं। तब से भर्ती रोगियों और ठीक होने वालाें का अंतर करीब यही बना हुआ है। अभी रिकवर हुए रोगी 3848 हैं और भर्ती रोगियों का आंकड़ा 2917 पर है।
286 नए रोगी मिले, तीन की मौत भी हुई
प्रदेश में रविवार काे 286 नए राेगी मिले, जबकि जयपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में एक-एक माैत भी हुई। जयपुर के शहरी इलाकाें के अलावा 13 गांवाें में एकसाथ संक्रमण फैला। यहां सेंट्रल जेल और जिला जेल में क्रमश: 10 व 13 सहित 78 नए पाॅजिटिव मिले। जाेधपुर में मिले 35 नए राेगियाें में रविवार काे ही जन्मी बच्ची भी शामिल है।
राजसमंद में 24, उदयपुर में 21, अजमेर में 22, अलवर में 1, बाड़मेर में 6, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 3, दौसा में 2, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 4, जैसलमेर में 4, झुंझुनूं में 3, कोटा में 6, नागौर में 47, पाली में 7, सीकर में 3, सिरोही में 3 नए रोगी मिले। इनके अलावा दाे राेगी बाहरी राज्याें के हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7028 राेगी हाे चुके हैं, जबकि 163 लाेग दम ताेड़ चुके हैं।























































































Comments