राजस्थान में जून से चलेंगीं 9 जोड़ी ट्रेनें, आरक्षण काउंटर खुले
- anwar hassan

- May 23, 2020
- 2 min read

जयपुर, 22 मई (हि.स.)। रेलवे की ओर से 1 जून से श्रमिक विशेष रेलसेवाओं के अतिरिक्त अन्य विशेष रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा। इसके लिए प्रथम चरण में 9 जोड़ी ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने के लिए हरी झंडी दिखाई गई है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर रेल मंडल के चुनिंदा स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर खोलने की शुरुआत शुक्रवार से की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी रामावतार शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 1 जून से राजस्थान में जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन, जोधपुर-जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस प्रतिदिन, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस प्रतिदिन, मुम्बई सैन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सैन्ट्रल एक्सप्रेस प्रतिदिन, हावड़ा-जोधपुर-बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रतिदिन, हिसार-गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस प्रतिदिन, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस प्रतिदिन तथा अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी। इन रेलसेवाओं की समय सारणी व ठहराव नियमित रेलसेवाओं के अनुसार होंगे। आरक्षण काउंटर खोलने की कवायद-उत्तर-पश्चिम रेलवे में जयपुर, बीकानेर, जोधपुर व अजमेर मंडल में आरक्षण काउंटर खोलने की योजना तैयार कर ली गई है। जयपुर मंडल के जयपुर में 3 काउंटर, गांधी नगर जयपुर में 2 काउंटर तथा खैरथल, राजगढ़, किशनगढ़, फुलेरा, दुर्गापुरा, गेटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, रींगस, सीकर व झुंझुनंू स्टेशन पर एक-एक काउंटर खोला जाएगा। इसी तरह बीकानेर मंडल में बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ में आरक्षण के लिए एक-एक काउंटर खोला जाएगा। जोधपुर संभाग में जोधपुर स्टेशन पर 3, सांभर, नावां शहर, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड, रेन, राईकाबाग, बासनी, लूनी, पाली मारवाड़, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर व नागौर में 1-1 आरक्षण काउंटर खोला जाएगा। इसी प्रकार अजमेर मंडल में अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, ब्यावर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, रानी, पिण्डवाड़ा, जवाई बांध, राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन तथा भीलवाड़ा स्टेशन पर 1-1 आरक्षण काउंटर खोलने की मंजूरी दी गई हैं।























































































Comments