मंत्रियों से विवाद सहित अन्य कंट्रोवर्सी वाले अफसरों को हटाया
- Rajesh Jain
- Jul 3, 2020
- 2 min read

राजस्थान में मुख्य सचिव से लेकर एसडीएम तक
103 अधिकारियों के तबादले
जयपुर, 03 जुलाई । राजस्थान में गहलोत सरकार ने नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए डीबी गुप्ता की जगह राजीव स्वरूप काे नया मुख्य सचिव बनाया है। गुप्ता तीन माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं, जबकि राजीव स्वरुप की सेवानिवृत्ति चार माह बाद है। गुप्ता को अभी काेई पद नहीं दिया गया है, उनके छुट्टी पर जाने की चर्चा है।
कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात 12 बजे जारी आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 103 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 5 संभागीय आयुक्त, 17 जिला कलेक्टर, 5 जिला परिषद सीईओ और तीन एसडीएम शामिल है। इनमें कई अधिकारी ऐसे है जो सालों से एक ही महकमे में जमे थे। कोरोना महामारी को लेकर प्रबंधन संभाल रहे चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को मुख्य सचिव बनाए गए राजीव स्वरूप की जगह गृह विभाग की कमान दी गई है। जयपुर में प्रमोटी आईएएस अंतर सिंह नेहरा को कलेक्टर लगाया गया है।
पांच संभागीय आयुक्त बदले गए हैं। सोमनाथ मिश्रा को संभागीय आयुक्त जयपुर लगाया गया है। जेडीए में अब गौरव गोयल को जेडीसी लगाया गया है। अभी यह जिम्मा टी. रविकांत संभाल रहे थे। मंत्रियों से विवाद सहित अन्य कंट्रोवर्सी वाले अफसरों सुबोध अग्रवाल, संदीप वर्मा, श्रेया गुहा, नरेशपाल गंगवार, कुंजीलाल मीणा, आरुषी मलिक, गौरव गोयल, मुक्तानंद अग्रवाल, प्रदीप झाझडिय़ा सहित अन्य अफसरों को उनके मौजूदा विभाग से हटा दिया गया है।
चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को गृह विभाग की कमान दी गई है। जबकि, उद्योग विभाग के एसीएस सुबोध अग्रवाल को माइंस और पेट्रोलियम, प्रशासनिक सुधार विभाग के एसीएस आर वेंकटेश्वरन को राजस्व बोर्ड में चेयरमैन, प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा को चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान दी गई है।
संभागीय आयुक्तों में सोमनाथ मिश्रा जयपुर संभाग, डॉ. समित शर्मा जोधपुर, डॉ. आरुषी मलिक अजमेर, भंवर लाल मेहरा बीकानेर तथा प्रेम चंद बेरवाल भरतपुर में संभागीय आयुक्त होंगे। अंतर सिंह नेहरा जयपुर कलेक्टर, उज्जवल राठौड़ कोटा कलेक्टर, महावीर प्रसाद वर्मा श्रीगंगानगर, प्रकाश राजपुरोहित अजमेर, जितेंद्र कुमार सोनी नागौर, एन शिव प्रसाद मादान भीलवाड़ा, इंद्रजीत सिंह जोधपुर, सिद्धार्थ सिहाग करौली, नमित मेहता बीकानेर, अविचल चतुर्वेदी सीकर, आशीष गुप्ता बूंदी, निकया गोहाएन झालावाड़, गवाड़े प्रदीप केशवराव चूरू, गौरव अग्रवाल टोंक, आशीष मोदी जैसलमेर कलेक्टर होंगे। बदले गए 15 कलेक्टरों में से 9 कलेक्टरों को जिले से हटाकर सचिवालय या निदेशालय में लगाया गया है।























































































Comments