top of page

राजस्थान में 2 आईएएस, 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले


जयपुर, 28 जुलाई । राज्य सरकार ने मंगलवार को दो आईएएस और 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं। अलग-अलग जारी सूचियों में प्रदेश के नौ उपखंड अधिकारियों को बदला गया है। जबकि, आरएएस तबादला सूची में पांच ऐसे अधिकारियों को पदस्थापन दिया गया है, जो अब तक तहसीलदार सेवा में थे। पदोन्नति के बाद इन्हें नया पदस्थापन दिया गया है। जयपुर के चौमूं में सहायक कलक्टर मुख्यालय के पद पर राजेन्द्र सिंह शेखावत द्वितीय को नया पदस्थापन मिला है। जबकि, तीन जिलों में सहायक कलक्टर के पद पर भी तबादले किए गए हैं। पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रही आरएएस अधिकारी मीनू वर्मा को बीकानेर उत्तर में उपखंड अधिकारी लगाया गया है।

आईएएस की सूची में भीलवाड़ा के शाहपुरा में पदस्थापित श्वेता चौहान को एसडीओ ब्यावर लगाया गया हैं, जबकि जालोर के भीनमाल में पदस्थापित अवधेश मीणा को एसडीओ अजमेर लगाया गया है। आरएएस की सूची में एपीओ चल रही मीनू वर्मा को एसडीओ बीकानेर उत्तर, बाड़मेर के गडरा रोड में एसडीएम महावीर सिंह जोधा को एसडीओए शिव, जोधपुर में सहायक कलक्टर (प्रशिक्षाणाधीन) भवानी सिंह को एसडीओ गडरा रोड, बांसवाड़ा में सहायक कलक्टर (प्रशिक्षाणाधीन) ओमप्रकाश को एसडीओ भीनमाल, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में एसडीओ दिनेश कुमार मीणा को आयुक्त बारां नगर परिषद, चित्तौडग़ढ़ में सहायक कलक्टर (प्रशिक्षाणाधीन) अंशुल आमेरिया को एसडीओ बदनोर, श्रीगंगानगर में सहायक कलक्टर (प्रशिक्षाणाधीन) शंकुतला को एसडीओ मलसीसर (झुंझुनूं) लगाया गया है।

इसी तरह तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के बाद पदस्थापन की सूची में राजेन्द्र सिंंह शेखावत द्वितीय को सहायक कलक्टर (मुख्यालय) चौमूं, मुकुट सिंह को एसडीओ किशनगढ़बास (अलवर), सुरेन्द्र प्रकाश शर्मा को सहायक कलक्टर (मुख्यालय) कोटा, राजेन्द्र प्रसाद को सहायक कलक्टर दीगोद (कोटा) तथा वेद प्रकाश को सहायक कलक्टर श्रीगंगानगर के पद पर तैनात किया गया है।

Comentários


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page