राजस्थान:राज्य में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा, 121 नए केस सामने आए
- Rajesh Jain
- Jun 29, 2020
- 3 min read

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं क्लास के शेष पेपर सोमवार से शुरू हो गए
एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट अथोरिटी को 11 नई फ्लाइटें शुरू करने का शेड्यूल दिया
जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 121 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 18, कोटा में 16, बाड़मेर में 14, जयपुर में 13, नागौर में 12, सिरोही में 11, उदयपुर में 10, बीकानेर में 9, झुंझुनू, पाली और राजसमंद में 3-3, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जैसलमेर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17392 पहुंच गया। वहीं 3 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जोधपुर में 2 और कोटा में 1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 402 पहुंच गया।

गावों में 50 से कम श्रद्धालु वाले धर्मस्थल 1 जुलाई से खुलेंगे, शहरों में अभी बंद रहेंगे अनलॉक-1 के तहत छूट का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं वाले धार्मक स्थल और उपासना स्थल खोलने की छूट देने की घोषणा की है। शहर में सभी तरह के धार्मिक स्थल और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे।
आरबीएसई 10वीं के पेपर शुरू राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं क्लास के शेष पेपर सोमवार से शुरू हो गए। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच होने वाली परीक्षा बोर्ड और राज्य सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। कारण, शेष रहे दोनों पेपरों में प्रत्येक में 11.86 लाख स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं। सोमवार को पहले दिन सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। उसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से शुरू हुआ। वहीं, परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया था। इस दौरान धौलपुर जिले में बसई नवाब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते सोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई।
राजस्थान: जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3274 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2731 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1558, पाली में 1084, उदयपुर में 695, कोटा में 656, नागौर में 630, डूंगरपुर में 431, अजमेर में 503, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 471, टोंक में 200, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 237, झुंझुनूं में 359, चूरू में 305, बीकानेर में 298, जैसलमेर में 123 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 302, मरीज मिले हैं।
धौलपुर में 606, अलवर में 503, दौसा में 134, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 95, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 109 लोग पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में कोरोना से अब तक 402 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 45, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है।























































































Comments