राजस्थान में आज 57 और कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 3636 हुई
- pradeep jain

- May 9, 2020
- 1 min read

जयपुर देश न्यूज़।
राजस्थान में आज आज प्रातः सुबह 9:00 बजे जारी बुलेटिन में 57 नए कोरोना पॉजिटिव घोषित किए गए हैं।
इस प्रकार राजस्थान में कुल 3636 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
मृतकों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है अब तक कुल 103 व्यक्ति काल के ग्रास बन चुके हैं।
सुबह जारी बुलेटिन में सर्वाधिक उदयपुर से 20 संक्रमित पाए गए हैं जयपुर से 15 पाली से तीन अजमेर से 11 कोटा से एक चूरु से दो बाड़मेर से एक राजसमंद से दो जालौर सेएवं 1 दोसा से एक संक्रमित पाया गया हैं।























































































Comments