कोरोना अपडेट ःः राजस्थान में एक की और मृत्यु
- pradeep jain

- May 26, 2020
- 2 min read

राजस्थान में कोरोना से एक और मौत, 176 नए संक्रमितों के साथ अब 7476 मरीज
जयपुर, 26 मई । राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण मंगलवार दोपहर तक राजधानी जयपुर में 1 अन्य संक्रमित रोगी ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 168 हो गया हैं। दोपहर तक प्रदेश में 176 नए संक्रमित मिलने के साथ ही अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बढक़र 7476 हो गई है। राजस्थान में कोरोना से ठीक होने वालों की दर एक महीने में दोगुने से ज्यादा हो गई है। देश में रिकवरी रेट के मामले में पंजाब सबसे आगे है। राजस्थान का 9वां स्थान है।
नए संक्रमितों में सिरोही में 27, उदयपुर में 24, जयपुर में 21, सीकर में 19, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, कोटा व पाली में 10-10, नागौर में 7, बीकानेर व झुंझुनूं में 5-5, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व जोधपुर में 4-4, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर में 2-2 तथा श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर में 1-1 व्यक्ति में संक्रमण का पता चला। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 272 नए संक्रमितों का पता चला था, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई थी।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1849, जोधपुर में 1275, उदयपुर में 516, नागौर में 398, कोटा में 396, पाली में 347, डूंगरपुर में 319, अजमेर में 309, चित्तौडग़ढ़ में 174, टोंक में 159, जालोर में 154, सीकर में 145, भरतपुर में 143, सिरोही में 139, राजसमंद में 126, भीलवाड़ा में 122, झुंझुनूं में 96, बाड़मेर में 91, बांसवाड़ा व चूरू में 85-85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा बीकानेर में 83, झालावाड़ में 71, जैसलमेर में 68, अलवर में 51, दौसा में 44, धौलपुर में 43, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं।
बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1949 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। राहत की बात यह है कि अबतक 4165 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि, 3639 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। अब उन जिलों में भी नए संक्रमित मिल रहे हैं, जहां प्रवासियों की आवक लगातार बनी हुई हैं।























































































Comments