राजस्थान मैं कोरोना से आज 5अन्य मौतें, 66 नए संक्रमित
- pradeep jain

- May 5, 2020
- 2 min read

जयपुर, 05 मई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना से पांच अन्य मरीजों की मौत हो गई। पांचों मौतें राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुई है। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 82 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 66 नए संक्रमित मिले। इन्हें मिलाकर अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3127 हो गई है। मंगलवार को जोधपुर में 23, जयपुर में 19, चित्तौडग़ढ़ व कोटा में 9-9, भीलवाड़ा व टोंक में 2-2, अजमेर व भरतपुर में 1-1 व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1464 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें से 1047 को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना संक्रमण से मंगलवार दोपहर तक राजधानी जयपुर में 5 और मौतें हो गई। मौतों का ब्योरा चिकित्सा विभाग ने सार्वजनिक नहीं किया है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1041, जोधपुर में 744, कोटा में 221, अजमेर में 173, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 115, चित्तौडग़ढ़ में 99, बांसवाड़ा में 66 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 41, भीलवाड़ा में 39, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35, पाली में 28, दौसा में 21, उदयपुर व धौलपुर में 15-15, चूरू में 14, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, डूंगरपुर में 7, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 4-4, करौली व बाड़मेर में 3-3, बारां में 1 संक्रमित हैं।
बीते कुछ दिनों से राजधानी जयपुर में कोरोना की रफ्तार कुछ कम हुई है, लेकिन मौतें नहीं रुक रही। मंगलवार को एक साथ 5 लोगों की मौत हुई। हालांकि, प्रशासन ने इन मौतों का ब्योरा नहीं दिया। इससे पहले सोमवार को भी यहां चार मौतें हुईं। जयपुर में मौतों का कुल आंकड़ा 51 तक पहुंच गया है। यह 13 दिन में छठां मौका है, जब एक ही दिन में 4 या ज्यादा लोगों की जान गई हो। राजस्थान में कुल पॉजिटिव मरीजों में मौतों का प्रतिशत 2.46 तक पहुंच चुका है। राजधानी जयपुर में कुल पॉजिटिव में मौतों का प्रतिशत 4 है। कुल सैंपल में से प्रदेश में पॉजिटिव मिलने वालों का प्रतिशत 2.4 है, जबकि जयपुर में यह 4.26 तक जा चुका है। सैंपलिंग के लिहाज से देखें तो राजस्थान एक लाख से ज्यादा जांचों के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र पहले तथा तमिलनाडु दूसरे पर है।
प्रदेश में अब तक 01 लाख 34 हजार 987 नमूनों में से 3127 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 01 लाख 28 हजार 297 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 3 हजार 563 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।























































































Comments