top of page

विधायकों की बाड़ा बंदी : राजनीतिक चर्चाओं के साथ संगीत संध्या का आनंद भी


ree

जयपुर 15 जून । राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त के डर से सियासी अज्ञातवास में होटल मैरिएट भेजे गए कांग्रेस व समर्थित विधायकों के छठें दिन की शुरुआत योग व प्राणायाम के साथ हुई। नाश्ते की टेबल पर विधायकों के अलग-अलग समूहों में राजनीतिक, सामाजिक व अन्य कई मसलों पर चर्चा हुई।


ree

विधायकों को अकेलापन महसूस नहीं हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद बीते 3 दिन से होटल में ही है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली का एक दिन का दौरा पूरा कर सोमवार को होटल लौट आए। दोपहर में प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने पत्रकारों से बातचीत की। पायलट समेत कई अन्य नेताओं ने पाण्डे से अलग-अलग मुलाकात की। बताया जा रहा है कि लंबी मंत्रणा का केन्द्र बिन्दु खाद्य मंत्री रमेश मीणा रहे।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य मंत्री अपने निजी स्टॉफ के साथ होटल में ही रुके हुए है। ऐसे में सभी जरुरी राजनीतिक काम यहीं से किए जा रहे हैं। सरकारी कामकाज यहीं से निपटाये जा रहे हैं। सीधे तौर पर पब्लिक डिलीवरी से जुड़े मंत्रालयों के मंत्रियों ने मेरियट में अपना स्टॉफ बुला रखा है। अन्य स्टॉफ के होटल में आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई हैं।


अभी विधानसभा में 13 निर्दलीय विधायक हैं और सभी कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे हैं। ओमप्रकाश हुड़ला और सुरेश टॉक को छोडक़र सभी पुराने कांग्रेसी हैं। संयम लोढ़ा, आलोक बेनीवाल, कांति प्रसाद मीणा, खुशवीर सिंह जोजावर, बलजीत यादव, महादेव सिंह खंडेला, रमिला खडिय़ा, रामकुमार गौड़, रामकेश मीणाा और लक्ष्मण मीणा कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं। इससे पहले रविवार शाम विधायकों के लिए रिसोर्ट में संगीत संध्या का आयोजन हुआ। संगीत संध्या में सुर सरिता बहने के दौरान गाने में दखल रखने वाले विधायक खुद को नहीं रोक पाए और स्टेज पर आकर गाने लगे। कांगेस विधायक राजेंद्र पारीक ने तुझ पे दिल कुर्बान देशभक्ति का तराना सुनाकर खूब तालियां बटोरी तो निर्दलीय सुरेश टॉक ने भी प्रसिद्ध गाना नफरत की दुनिया को छोड़ के गाकर सुनाया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page