भारत- चीन संघर्ष राम मंदिर निर्माण शुरू करने पर अभी रोक
- Desh Ki Dharti
- Jun 19, 2020
- 1 min read

भारत चीन के बीच तनाव को एवं लद्दाख में भारतीय सैनिकों की शहादत को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने अपने आगे के सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।
राम मंदिर के निर्माण कार्य की योजना बनाने में जुटे राम मंदिर ट्रस्ट ने आगे की सभी कदमों पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर का निर्माण शुरू करने का फैसला अब हालात की समीक्षा के बाद ही होगा। ट्रस्ट ने कहा है कि चीन सीमा पर स्थितियां गंभीर हैं, इसलिए देश की रक्षा करना ज्यादा जरूरी है। तारीखों का ऐलान बाद में होगा। ट्रस्ट ने चीन से मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी।
Comentários