रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े व्यवसायियों के लिए राहत पैकेज देने की मांग
- anwar hassan

- May 24, 2020
- 2 min read

सवाई माधोपुर 23 मई। कोरोना महामारी लाकॅडाऊन के चलते स्थानीय व्यवसायियो जिसमें प्रमुख रूप से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो चुका है। अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ, सवाईमाधोपुर महेश छाबड़ा ने राज्य सरकार से रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से जुड़े व्यवसायियों को राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होने बताया कि रणथंभौर टाइगर रिजर्व में 200 से अधिक बड़े छोटे होटल रिजोर्ट, 500 से अधिक केंटर, जिप्सियों, पर्यटक गाइडों, हेंडीक्राट उद्योग एवं व्यवसाय, लांड्री उद्योग, सर्राफा व्यवसाय सहित रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं जिसमें सर्वाधिक संख्या युवाओं की है जिनके पास रोजी-रोटी कमाने का और कोई जरिया नहीं है। हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं, अधिकांश होटल रिजोर्ट, पर्यटन वाहनों सहित सभी उद्योग एवं व्यवसायीयो को बैंको के लोन एवं व्याज की किस्त, बिजली पानी के बिल, विभिन्न प्रकार के टैक्स, पर्यटन वाहनों पर लगने वाला टैक्स, इन्श्योरेन्स सहित मौजूदा कार्यरत कर्मचारियों एवं मजदूरों को वेतन का संकट खड़ा हो गया है। साथ ही पर्यटन व्यवसाय के लडख़ड़ाने का दंश सवाई माधोपुर के व्यापार एवं व्यापारियों को भी झेलना पड़ा रहा है सवाई माधोपुर का अधिकतर व्यापार होटल एवं पर्यटन उद्योग पर निर्भर करता है। पेट्रोल, डीजल,दूध एवं दूध से बने उत्पादों, किराना एवं जनरल स्टोर,फल एवं सब्जी विक्रेता सहित अनेक दुकानों का व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो गया है। छाबड़ा ने मांग की है कि इन सभी व्यवसायियों को तुरंत राहत प्रदान करते हुऐ बिजली कंपनियों के बिल, बैंको के लोन एवं व्याज की किस्त, विभिन्न प्रकार के राजकीय टैक्स, पर्यटक वाहनों पर टैक्स, इन्श्योरेन्स इत्यादि पर छूट प्रदान कर इन्हें विशेष राहत पैकेज दिया जाए। साथ ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व से जुड़े गाइडों, जिप्सी एवं केंटर के ड्राइवरों को रणथंभौर फाउंडेशन से अलग से विशेष राहत दिलायी जाए।























































































Comments