top of page

कल से पर्यटकों के लिए बंद होंगे रणथंभौर पार्क


ree

बाघों सहित अन्य वन्यजीवों का दीदार करने की चाहत रखने वाले लोगों को अब अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। रणथंभौर और सरिस्का नेशनल पार्क तीन माह के लिए कल से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएंगे और इन दोनों नेशनल पार्क में नए पर्यटक सीजन की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। आपको बता दें कि हर साल की तरह रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन ६ से १० पर्यटन की गतिविधियों के लिए खुले रहेंगे जबकि शेष पार्क पूरी तरह से बंद रहेगा। पार्क के डीसीएफ मनोज पाराशर ने बताया कि नए पर्यटन सीजन की शुरुआत एक अक्टूबर से की जाएगी। आपको बता दें कि बरसात का सीजन वन्यजीवों की मेटिंग के लिए अनुकूल माना जाता है इसलिए इस मानसून सीजन के दौरान नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। पर्यटकों की संख्या में आई कमी आपको बता दें कि इस बार रणथंभौर और सरिस्का टाइगर रिजर्व को कोविड १९ के चलते १८ मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। इसके बाद अनलॉक वन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद इन्हें फिर से पर्यटकों के लिए खोला गया लेकिन दोनों ही स्थानों पर पर्यटकों की संख्या काफी कम रही। रणथंभौर में इनकी संख्या आधी से भी कम हो गई वहीं सरिस्का में तो पर्यटकों का आंकड़ा सैकड़े की संख्या को भी पार नहीं कर सका।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page