शादी का झांसा देकर करता रहा युवती से दुष्कर्म
- Rajesh Jain
- Jun 7, 2020
- 1 min read

जयपुर 7 जून । मालवीय नगर थाना इलाके में एक नायब तहसीलदार द्वारा शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि मूलत: भरतपुर जिला हाल इलाके निवासी 26 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया कि 2010 में यूनिवर्सिटी में पढाई के दौरान पुष्पेंद्र सिंह से जान-पहचान हुई थी। इस दौरान आपस में मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू हुई। पुष्पेंद्र सिंह ट्यूशन पढ़ाने के लिए भी घर आता था। इसी साल एक दिन वह प्रताप नगर इलाके में अपने दोस्त के मकान पर ले गया,जहां शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद लगातार यह सिलसिला चलता रहा। वर्ष 2010 में पुष्पेंद्र ने पीड़िता को मालवीय नगर इलाके में किराए से कमरा दिलवा दिया,जिसके बाद वह लगातार देहशोषण करता आ रहा है। कुछ समय पहले पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो पुष्पेंद्र ने साफ़ इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने की शरण ली। थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर बयान दर्ज कर आरोपित नायब तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।























































































Comments