top of page

अश्लील वीडियो बनाकर सौतेला बाप 4 साल तक करता रहा रेप, अब पहुंचा जेल


यूपी एटा से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर सौतेला बाप चार साल तक बेटी के साथ रेप करता रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एटा । बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पिता बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और बेटी के साथ रेप करता रहा. पीड़िता किसी तरह निकलकर पुलिस के पास पहुंची और मामले की जानकारी दी. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पिता से रिश्ते खराब होने के बाद उसकी सगी मां अलग रहने लगी थी. करीब 12 साल पहले जब वो छोटी थी जब मां ने आरोपी कदीर से शादी कर ली थी और अपना धर्म भी बदल लिया था. चार साल पहले जब वो 15 साल की थी तभी से सौतेले पिता की नीयत खराब हो गई. चार साल तक वह उसकी आबरू लूटता रहा.


चार साल तक बेटी से करता रहा रेप


लड़की का आरोप है कि चार जुलाई को उसके घर पर कोई नहीं था. फिर रात में आरोपी पिता ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया. उस समय घर पर उसकी दूसरी मां और भाई नहीं था. दुष्कर्म के प्रयास के दौरान उसकी सौतेली मां भी आ गई और इसका विरोध करने लगी. फिर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी. पीड़िता को भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया. दोनों को बेरहमी से पीटा, साथ ही धमकी भी दी कि शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देगा.


पुलिस ने आरोपी को जेल में डाला


लड़की किसी तरह से कोतवाली नगर पहुंची और पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि सौतेले पिता द्वारा बीते चार साल से शोषण करने का आरोप लगाया गया और उसने लड़की के अश्लील वीडियो बना लिए थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page