दुष्कर्म शिकार किशोरी ने फन्दे से लटककर की आत्महत्या
- Desh Ki Dharti
- Jun 19, 2020
- 1 min read

गाजीपुर, । जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने दुष्कर्म मामले में मेडिकल मुआयना से पूर्व ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
गौरतलब है कि उसी गांव के युवकों द्वारा दो दिन पूर्व उक्त लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। जिसपर पीड़िता के पिता ने बुधवार को गांव के ही दो युवकों को आरोपित करते हुए नामजद अभियुक्तों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया था।
उक्त किशोरी ने घटना के दो दिन बाद मेडिकल मुआयना से पूर्व ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। गुरुवार को महिला पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल मुआयना के लिए किशोरी के घर जाने से पहले किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुकी थी। जब पुलिस किशोरी के घर पहुंची तो अवाक रह गये और इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। जिस पर कासिमाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर सभी लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। परिजनों की मानें तो इस दुष्कर्म की घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा ताने, आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रति पुलिसिया लापरवाही व पुलिस पूछताछ में आपत्तिजनक सवाल-जवाब से किशोरी काफी आहत थी।
コメント