top of page

अध्यापक ने किया 10 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार


ree

मिर्जापुर के जमालपुर में शर्मनाक वारदात हुई है। ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली दस साल की मासूम से रेप किया। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी टीचर फरार है। 

जमालपुर के एक गांव में कक्षा दो में पढ़ने वाली छात्रा गांव के ही युवक के घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। उसके साथ 14 वर्षीय भाई भी ट्यूशन पढ़ने जाता था।शुक्रवार (सात जून) को भी दोनों भाई-बहन ट्यूशन पढ़ने गए थे। पढ़ाई के बाद भाई-बहन घर जाने लगे तो ट्यूटर ने छात्रा से घर से ईयर फोन लेकर आने को कह दिया। छात्रा ईयरफोन लेकर जैसे ही पहुंची, ट्यूटर ने उसे दबोच लिया। उसके साथ दरिंदगी की और डरा धमकाकर घर भेज दिया। 

डरी सहमी छात्रा ने अपना दर्द किसी को नहीं बताया। करीब एक हफ्ते बाद शुक्रवार (12 जून) को छात्रा के प्राईवेट पार्ट में दर्द असहनीय हो गया। मां ने बेटी के दर्द को महसूस किया। बेटी ने आपबीती सुनाई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। 

मां तत्काल ट्यूटर के घर पहुंची तो वह फरार हो चुका था। मां ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन भी छात्रा से मिलने पहुंचे। पुलिस ने जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page