नामी हास्पिटल का मालिक नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार
- Desh Ki Dharti
- Jun 19, 2020
- 1 min read

हल्द्वानी। अपनी ही बेटी के साथ रेप करने के आरोप में पुलिस ने यहां के एक नामी चिकित्सालय के डाक्टर व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। डाक्टर की पत्नी ने तकरीबन डेढ़ साल पहले इस मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के लंका थाने में दर्ज कराई थी। घटनास्थल उत्तराखंड का होने कारण कोर्ट के आदेश पर यह मामला पुलिस ने हल्द्वानी कोतवाली को रेफर कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के बाद चिकित्सक व उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस चिकित्सालय के मालिक की पत्नी बनारस के काशी हिंदू विश्व विद्यालय में प्रोफेसर हैं। उन्होंने ही अपने पति के खिलाफ रिपेार्ट दर्ज कराई थी। सीओ शांतनु पराशन ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
Comments