युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- May 24, 2020
- 1 min read

कोटा,24 मई। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 23 मई 2020 को पीड़िता ने कुन्हाड़ी थाने में एक रिपोर्ट दी कि 23 नवंबर 2019 को मैं मामा की शादी में कमला उद्यान कुन्हाड़ी आई थी। इसी दिन शाम 7:00 बजे करीब मेरे गांव का महावीर मीणा आया और मुझे साथ चलने की कहने लगा। मैंने मना किया तो वह मेरा पर्स जबरदस्ती लेकर चला गया। इसके बाद दूसरे दिन सुबह महावीर मीणा ने मुझे पर्स देने के बहाने एलन कुन्हाड़ी के पास बुलाया तथा जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर होटल वैष्णवी कोटा जंक्शन ले गया। जहां पर उसने मेरे साथ मारपीट की और जबरन मेरे कपड़े उतार कर मेरे वीडियो फोटो लिए तथा मेरे साथ बलात्कार किया। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार शारीरिक शोषण करता रहा। गत 18 मई 2020 को मेरी शादी सवाई माधोपुर हुई तो उसने इस घटना का फोटो व वीडियो मेरे रिश्तेदारों ससुराल वालों के मोबाइल पर पोस्ट कर दिए और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376,384 आईपीसी व 67 ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल ने मारुति महावीर मीणा (29) पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी ग्राम आजंदा थाना दहीखेड़ा जिला बूंदी को आज गिरफ्तार किया आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।























































































Comments