top of page

रीट भर्ती 2016, विधायकों एवं सांसदों ने जल्दी वेटिंग सूची जारी करने की मांग की


*विधायकों के बाद सांसद भी आने लगे हैं बेरोजगारों के समर्थन में*

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ ने सीएम को लिखा पत्र

झुंझुनू : रीट भर्ती 2016 अंग्रेजी के रिक्त 826 पदों पर प्रथम वेटिंग सूचि की मांग दिन प्रतिदिन ज़ोर पकड़ रही है | विभिन्न विधायकों द्वारा उक्त भर्ती वेटिंग सूचि जारी करवाने के लिए रोजाना मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखे जा रहें हैं | प्रदेश के सांसद भी अब इस मुहीम में बेरोजगारों के साथ आने लगे हैं | सोमवार को झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख उक्त भर्ती की वेटिंग सूचि जारी करने की मांग की है | प्रेषित पत्र में उन्होंने हाई कोर्ट आदेश के अनुसार यथाशीघ्र बेरोजगारों के हित में वेटिंग सूचि जारी करके नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है |


*यह है प्रकरण*: रीट भर्ती 2016 में अंग्रेजी विषय को छोड़कर बाकी सभी विषयों में वेटिंग सूचि जारी की जा चुकी हैं | निदेशालय बीकानेर ने रिशफल परिणाम के समय भी 'नॉन जॉइनर्स' के रोल न. रिपीट कर दिए थे | उक्त भर्ती के 826 पद रिक्त हैं एवं हाई कोर्ट की एकल व डबल पीठ वेटिंग सूचि जारी करने का आदेश दे चुकी है | विभिन्न जनप्रतिनिधि भी रोजाना वेटिंग सूचि जारी करने के लिए पत्र लिख रहें हैं | सरकार मामले पर चुप्पी साधे हुए है |

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page