पट्टा नकल की एवज में रिश्वत लेने का आरोपित ग्राम सेवक दलाल सहित गिरफ्तार
- anwar hassan
- Jun 19, 2020
- 1 min read

हनुमानगढ़, । जिले के डबली मौलवी में शुक्रवार शाम को एसीबी ने पट्टा नकल की एवज में रिश्वत लेने के आरोपित ग्राम सेवक को दलाल सहित दबोच लिया। मौके से इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा। आरोपित के कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई। हनुमानगढ़ एसीबी के एएसपी गणेशनाथ सिद्ध के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सिद्ध ने बताया कि मामले की शिकायत डबलीमौलवी के सुनील कुमार ने की थी। उसने बताया कि कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार (कार्यवाहक ग्रामसेवक) पट्टे की नकल देने के लिए 18 हजार की रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन के दौरान आरोपी ग्रामसेवक ने गुरुवार को 3000 रुपए लिए। शुक्रवार शाम 4 बजे आरोपित ने परिवादी से 5000 रुपए प्राप्त किए। रुपए लेते ही एसीबी ने विनोद को पकड़ लिया। उसके हाथों से रंग उतर गया। मौके पर ग्राम सेवक के दलाल चंद्रकांत को भी पकड़ लिया गया जबकि इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा। फरार आरोपित भी ग्रामसेेवक है और उसी ने सुनील की विनोद से बातचीत करवाई थी। सिद्ध ने बताया कि रिश्वत लेने के आरोप में विनोद और चंद्रकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। कल दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार के पास वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी का चार्ज भी है। विनोद को करीब एक डेढ़ माह पूर्व पीलीबंगा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दौलतांवाली से हटाकर डबली मौलवी ग्राम पंचायत में लगाया था। तब से ही इसके पास चार्ज था।
Comments