जोधपुर डिस्कॉम तकनीकि सहायक को 20 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
- anwar hassan
- Jul 27, 2020
- 1 min read

जोधपुर, 27 जुलाई । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार सुबह जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकि सहायक को 20 हजार रूपए रिश्वत लिए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसने यह राशि एक बिचौलियां मिठाई विक्रेता से प्राप्त की। तब एसीबी टीम ने उसे भी धर लिया। इस बारे में आगे की कार्रवाई जारी है। एसीबी डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि परिवादी बाड़मेर जिले के शिव तहसील के बलाई निवासी देवाराम पुत्र सागराराम सैन ने शिकायत दी। इसमें बताया कि उसकी एक सैलून की दुकान चैंपियन हैयर सैलून नाम से आई है। जिसका बिजली का बिल मेहमूद खां के नाम से आता है जो वह खुद भरता है। 24 जुलाई को तकनीकि सहायक डिस्कॉम शिव में लगे नवल किशोर मीणा और कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र दुकान पर आए और मीटर खोल कर ले गए। 26 जुलाई को संपर्क किए जाने पर मीटर लगाने की एवज में 20 हजार रूपयों की डिमांड रखी गई। इसकी शिकायत का सत्यापन करवाया गया जो सही मिला। एसीबी डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि इस पर सोमवार को एएसपी दुर्गसिंह राजपुरेहित के नेतृत्व में एसआई अयूब खां ने परिवादी के पादरू स्थित किराए के मकान पर बिचौलियां मिठाई विक्र्रे ता भगवान सहाय प्रसाद उर्फ बाबू सिंह राजपुरोहित को 20 हजार रूपयों की रिश्वत लेते पकड़ा गया। यह रकम तकनीकि सहायक नवल किशोर मीणा के कहने पर ली गई। तब उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments