राजस्थान में कल से चलेगी रोडवेज की सुपर लग्जरी बसें
- Rajesh Jain
- Jun 14, 2020
- 1 min read

जयपुर, 14 जून । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के डीलक्स आगारों द्वारा विभिन्न मार्गों पर सुपर लग्जरी बस सेवा की शुरुआत सोमवार से की जाएगी।
रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुसाफिरों की मांग को देखते हुए राजस्थान रोडवेज के डीलक्स आगार की सुपर लग्जरी बस सेवाएं 15 जून से कई शहरों से शुरु की जा रही हैं। सोमवार से पिलानी-जयपुर 06.30 बजे, जयपुर-उदयपुर 1 बजे, उदयपुर-जयपुर 1 बजे, जयपुर-अनूपगढ़ 7.30 बजे, जयपुर-कोटा 8.15 बजे, कोटा-जयपुर 2.30 बजे, जयपुर -गंगानगर 10 बजे, गंगानगर-जयपुर 9.15 बजे, जयपुर-पिलानी 4.40 बजे, जयपुर-जोधपुर 8 .30 बजे, जोधपुर-उदयपुर 4 बजे, उदयपुर-जोधपुर 6 बजे, जोधपुर-जयपुर 1 बजे, जयपुर-बीकानेर 3.30 बजे, बीकानेर-जयपुर 6.30 बजे संचालित की जाएगी।
इन मार्गों के लिए ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ दिया जा रहा हैं। किसी कारणवश ऑनलाइन टिकट नहीं करा पाने वाले मुसाफिरों को सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर काउन्टर और बस में परिचालक से भी टिकट प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई हैं। बस में सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बिठाई जाएंगी। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से तथा साथ में सैनेटाईजर ले जाने की सलाह दी जा रही है।























































































Comments