कोटा की ओर जाने वाली बसें 13 जुलाई से सिन्धी कैम्प से भी संचालित होंगी
- Rajesh Jain
- Jul 1, 2020
- 1 min read

कोटा/जयपुर 1 जुलाई। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा डीलक्स, हरियाणा राज्य के लिये संचालित बसों, सायंकालीन व रात्रिकालिन बस सेवाओं के अलावा 6 जुलाई से 200 फिट बाईपास अजमेर रोड़ तथा 13 जुलाई, 2020 से दुर्गापुरा स्टेण्ड से संचालित की जा रही बसें राजधानी के केन्द्रीय बस स्टैण्ड, सिन्धी कैम्प से भी संचालित होंगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भीड़भाड़ से बचने व सोश्यल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के उद्देश्य से चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, 200 फिट बाईपास एवं दुर्गापुरा से बसों को विभिन्न शहरो के लिये संचालित किया जा रहा था। लेकिन लोगो की सुविधा के लिये डीलक्स, हरियाणा राज्य के लिये संचालित बसों, सायंकालीन व रात्रिकालिन बस सेवाओं के अलावा 6 जुलाई से 200 फिट बाईपास अजमेर रोड़ तथा 13 जुलाई से दुर्गापुरा स्टेण्ड से संचालित की जा रही बसें राजधानी के केन्द्रीय बस स्टैण्ड, सिन्धी कैम्प से संचालित होगी लेकिन पूर्व में निर्धारित चारों बस स्टेण्डों से भी यात्री राजस्थान रोड़वेज की बस ले सकते हैं।
भीड़भाड़ से बचने व सोश्यल डिस्टेन्सिग बनाये रखने के लिये राजस्थान रोड़वेज द्वारा संचालित सभी रूटों पर यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की वेबसाईट पर कर सकेंगे। ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा।























































































Comments