top of page

गुटखा व्यापारी के मुनीम से लूटे 45 लाख रुपये


जयपुर, 19 जून । जयपुर ग्रामीण के विराट नगर थाना इलाके में शुक्रवार को कार सवार चार बदमाशो द्वारा एक गुटखा व्यापारी के मुनीम से 45 लाख रूपये की लूटपाट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई। लेकिन कार सवार बदमाशों को फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस घटनास्थल सहित मुख्य मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। इधर लूटपाट की सूचना मिलने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली।

विराट नगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात थाना इलाके में स्थित बीलवाडी में हुई है। जहां गुटखा व्यापारी का 48 वर्षीय मुनीम योगेन्द्र अपने ड्राईवर जनक के साथ नगर,शाहपुरा, भरतपुर,जयपुर से अलवर रूपये कलेक्शन कर लौट रहा था। इस दौरान शुक्रवार शाम करीब चार बजे थाना इलाके में स्थित बीलवाडी के पास कार सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोका और मुनीम योगेन्द्र और ड्राइवर जनक के साथ मारपीट कर कलेक्शन क करीब 45 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। किसी तरह पीडित मुनीम ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई। इधर पुलिस के आलाधिकारियों ने बदमाशों को पकडने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि इस लूट की वारदात में किसी परिचित का हाथ हो सकता है जिसे पूरा मामूल था कि गुटखा व्यापारी का मुनीम इतनी बडी रकम लेकर आ रहा है। सम्भवत इससे पहले बदमाशों ने रैकी भी की होगी। फिलहाल इस मामले में गुटखा व्यापारी के मुनीम और ड्राईवर से भी पूछताछ की जा रही है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page