top of page

प्रदेश में मनरेगा के तहत श्रमिक नियोजन हुआ 22 लाख से अधिक:पायलट


ree

जयपुर,10 मई (हि.स.)। प्रदेश में वर्तमान परिस्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने के लिए मनरेगा की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अधिकाधिक कार्य प्रारम्भ कर श्रमिकों के नियोजन पर जोर दिया गया। जिसके फलस्वरूप लॉकडाउन के कारण जहां 17 अप्रेल तक मात्र 62 हजार श्रमिक नियोजित हुए थे,वहीं रविवार तक श्रमिक नियोजन 22 लाख से भी अधिक हो गया है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मनरेगा के तहत सबसे अधिक भीलवाडा में 2 लाख 27 हजार तथा डूंगरपुर में 1 एक 93 हजार से अधिक श्रमिक नियोजित हुए हैं। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत काम मांगने के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है तथा प्रपत्र-6 भराकर जॉब कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे श्रमिकों के नियोजन के अधिकतम लक्ष्य को हासिल किया जा सके। पायलट ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत व्यक्तिगत लाभ के कार्यो जैसे खेतों पर मेडबंदी, खेतों का समतलीकरण, केटलशेट निर्माण आदि को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना हो सके तथा श्रमिकों को व्यक्तिगत कार्य पूर्ण होने से लाभ भी मिल सके।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page