सचिन के बागी तेवर बरकरार, नहीं आए मीटिंग में
- Desh Ki Dharti

- Jul 14, 2020
- 1 min read

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से चल रही सियासी उठा-पटक अभी और लंबी खिंचने के आसार नजर आ रहे हैं। दरअसल कांग्रेस की तरफ से की जा रहीं सुलह की कोशिशें धूमिल होती नजर आ रही हैं क्योंकि सचिन पायलट अभी भी अपने रुख पर अड़े हैं और लगातार दूसरे दिन व्हिप जारी होने के बावजूद पार्टी विधायकों की बैठक में शामिल नहीं हुए। वहीं ऐसी खबर आ रही है कि अब कांग्रेस आलाकमान ने भी सख्त रुख अपना लिया है और अब सचिन पायलट से कोई बात नहीं करने का फैसला किया गया है।
राजस्थान में भले ही सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार के साथ 109 विधायकों के समर्थन का दावा कर रही है लेकिन इसके बावजूद सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल गहलोत सरकार के एक कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा ने सचिन पायलट के समर्थन का ऐलान कर दिया है। गहलोत सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि वो इस संकट की घड़ी में सचिन पायलट के साथ खड़े हैं।























































































Comments