सचिन गुट को हाईकोर्ट से 24 तक की राहत मिली
- Desh Ki Dharti
- Jul 21, 2020
- 1 min read
राजस्थान में कांग्रेस के भीतर दंगल जारी
सचिन पायलट पर हमलावर हुए गहलोत
HC ने 24 जुलाई तक सुरक्षित रखा फैसला

राजस्थान में जारी सियासी हलचल पर हाई कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को 24 जुलाई तक की मोहलत मिल गई है. हाई कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से कहा कि आप 24 जुलाई तक अपनी कार्रवाई कर दें. अब हाई कोर्ट 24 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगा.
सचिन पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं. राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर 12 बजे सुनवाई पूरी हुई.
आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति, राजस्थान की वित्तीय स्थिति, कोरोना के दौर में सोशल वेलफेयर योजनाएं पर चर्चा होगी.
تعليقات