मध्यप्रदेश : विभिन्न सड़क हादसों में चार महिलाओं समेत आठ प्रवासी मजदूरों की मौत
- Rajesh Jain
- May 16, 2020
- 2 min read
गुना। मध्यप्रदेश में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में आठ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी दी कि सागर, गुना और बरवानी जिलों में हुए इन हादसों में कम से कम 29 लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि सागर के पास हुए एक हादसे में चार महिलाओं और दो पुरुषों समेत छह लोगों की मौत हो गई। प्रवासी मजदूरों को ले जा रहा ट्रक रास्ते में पलट गया, जिससे इन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जा रहे थे। इनमें से पांच की मौत मौके पर ही हो गई थी और 19 लोग घायल हुए थे। घायलों को तुरंत बांदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई।
वहीं, गुना जिले में एक टेंपो पलट ने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक परिवार मुंबई के धारावी के लिए लौट रहा था। गुना जिले में यह टेंपो एक मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के चक्कर में पलट गया। हादसे में मुंबई निवासी शराफत अली (45) की मौत हो गई और अन्य 11 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बरवानी जिले में हुए एक और हादसे में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी अनिकेत ठाकुर (22) की मौत हो गई। ठाकुर एक ट्रक से सफर कर रहे थे जिसमें एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इस ट्रक में कई प्रवासी मजदूर सवार थे। नागलवाड़ी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मजहर खान ने कहा कि ट्रक 45 प्रवासी मजूदरों को लेकर मुंबई से आजमगढ़ जा रहा था। वहीं, सागर जिले के शाहगढ़ में भी एक और सड़क दुर्घटना हुई। जहां प्रवासी मजदूरों से भरी पिकअप पटलने से उसमें यात्रा कर रहे 24 लोग घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि अन्य मजदूरों का इलाज शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

























































































Comments