कोरोना काल में मददगार बना फिरोज म्यूजिकल ग्रुप
- Desh Ki Dharti

- Jun 16, 2020
- 2 min read

सरदारशहर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते सरकार की ओर से घोषित लॉकडाउन के कारण एक ओर जहां आम आदमी के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया वहीं बैंड व्यवसाय से सम्बंधित समस्त गतिविधियों के ठप्प हो जाने से इससे जुड़े कलाकारों एवं बैंड संचालकों के लिए तो जीवनयापन कर पाना ही मुश्किल हो गया ऐसे में सरदारशहर के म्यूजिकल ग्रुप फिरोज म्यूजिकल ग्रुप ने राजस्थान बैंड एसोशिएशन के अध्यक्ष नॉजिक अली दमामी की प्रेरणा एवं स्थानीय संगीत प्रेमी भामाशाहों के सहयोग से जिले के सभी बैंड से जुड़े कलाकारों की मदद कर अनूठी पहल की है । इस संदर्भ में फिरोज म्यूजिकल के ग्रुप के अध्यक्ष रईस भियानी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे जिले के सभी बैंड व्यवसायियों एवं इस व्यवसाय से जुड़े कलाकारों को मदद देने के तहत प्रत्येक बड़े बैंड को चार हजार रुपये नकद एवं दो राशनकिट, छोटे बैंड को दो हजार रुपए एवं राशन किट के साथ साथ कलाकारों को पांच सौ रुपये एवं राशन किट दिए गए हैं । इस कार्यक्रम के तहत सरदारशहर के अलावा चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, छापर, सुजानगढ़, बीदासर, सांडवा, पडि़हारा, तारानगर, साहवा, बांय, राजगढ़ एवं भालेरी के अलावा श्री डूंगरगढ़ एवं बीकानेर में भी जरूरतमंद बैंड से जुड़े लोगों को राशन किट व नगद राशि प्रदान की है।
म्यूजिकल ग्रुप के प्रबंधक फिरोज भियानी ने बताया कि इस संपूर्ण कार्यक्रम में आठ लाख रुपये खर्च किए गए हैं । उल्लेखनीय है कि दुनियां के अनेक देशों में अपने संगीत हुनर का प्रदर्शन करने वाले म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की ओर से कोरोना से सम्बंधित कई गाने भी तैयार किये हैं जिनका प्रसारण राष्ट्रीय समाचार चैनलों पर कई बार हो चुका है। इनके द्वारा तैयार गीत " नो बजे से नो मिनट तक एवं हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई दुआ करो सब मिलकर को खूब वाहवाही मिली है।
ऑनलाइन कार्यक्रम कर जुटाई राशि
रहीस फिरोज भियानी ने बताया कि लंबे चले लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई। तो दिमाग में आया कि इस व्यवसाय से जुड़े छोटे कलाकारों की हालत कैसी होगी। मन में दर्द उठा कि कलाकारों को तुरंत सहायता पहुंचानी चाहिए। हमें एक रोटी मिलेगी तो उसमें से आधी रोटी उन कलाकारों को दी जाए। छोटे कलाकारों को इस संकट से उबारने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम कर राशि एकत्रित की गई तथा इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के गांव व घर-घर जाकर आर्थिक सहायता पहुंचाई तथा राशन किट वितरित किए।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments