top of page

पूर्व प्रधान आशा आम जन के बीच कर ही हैं कोरोना से सुरक्षा सामग्री का वितरण


ree

सवाई माधोपुर ।(राजेश शर्मा) विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही सवाईमाधोपुर की पूर्व प्रधान आशा मीना पिछले काफी समय से खासकर वैश्विक कोरोना महामारी के बाद लागू लॉक डाउन के बाद से जिले भर में अपने कार्यकर्ताओ के साथ घूम घूम कर लोगो को न केवल कोरोना से बचाव , मेडिकल एडवायजरी की पालना सुनिश्चित करने का सन्देश दे रही है,बल्कि जरूरत मंद, गरीब , फुटपाथ पर ,ठेलो के जरिए रोजी रोटी कमाने वाले,सब्जी , फ्रूट जूस बेचने वालो को मास्क, सैनिटाइजर,तौलिए,आदि का वितरण करने के साथ ही जरुरत मंद लोगो खाद्य सामग्री के किट भी वितरण कर रही हैं।

आशा मीना के सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को श्रीमती मीना ने सब से पहले बजरिया स्थित गणेश जी को नमन् किया ओर जुट गई अपने सेवा कार्य में ।

कोरोना काल मे लगातार सवाईमाधोपुर वासियों की सेवा मे उपस्थित रहकर मानवता का परिचय दे रही आशा मीना ने सभी उपस्थित लोगों को कोरोना महामारी से सचेत रहने का आव्हान किया ,सोशल डिसटेनस एवं सरकारी गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने हेतु जागरुक किया ।

उन्होंने आज बजरिया स्थित सभी ठेले,मोची, सैलून,फल-सब्जी विक्रेताओं एवं चाय स्टाल वाले सभी दुकानदारो को 500 से अधिक तोलिये, 200से अधिक मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित किये। इसके अलावा बजरिया स्थित धार्मिक स्थलों पर राशन किट उपलब्ध करवाये ।

इस मौके पर बजरिया मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग, जगदीश बरनाला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश जैलिया ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनिता वर्मा,बजरिया मंडल उपाध्य्क्ष हरीश कप्तान, अर्पित जैन, पार्षद टीमा जैन, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, जगमाल सिंह नरूका, पृथ्वीराज मीना आदि भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।

सूत्रों ने बताया कि आशा मीना ने गुरुवार को ही शाम को शहर, व सीमेंट फैक्ट्री क्षेत्र ,साहू नगर में भी राशन किट,मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page