सियासी संकट के बीच सूखा बीता सावन का चौथा सोमवार
- anwar hassan
- Jul 27, 2020
- 1 min read

जयपुर, 27 जुलाई । राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच सावन का चौथा सोमवार सूखा बीता। प्रदेशभर में मानसूनी बारिश का दौर सुस्त चल रहा है। करीब 23 जिलों में अब भी झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है। पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून की सक्रियता के कारण वहां काली घटाएं जमकर बरस रही हैं, जबकि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अब तक औसत से भी कम बारिश दर्ज हुई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरी। दिन के तापमान में हुई आंशिक बढ़ोतरी से मौसम शुष्क रहा। रात में ज्यादातर इलाकों में पारा स्थिर रहा लेकिन उमस से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने व जयपुर व दौसा में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह मौसम शुष्क रहा। शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रही लेकिन सूर्योदय के बाद बादल छंटते ही उमस से लोग बेहाल हो गए। सोमवार सवेरे तक बीते 24 घंटे में पाली में 82, बीकानेर में 35, राजसमंद में 33, जालोर में 30, सवाई माधोपुर में 28, अजमेर में 27, भीलवाड़ा में 20, सीकर में 19, बांसवाड़ा में 18, टोंक में 15 तथा सिरोही में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Commenti