महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटें
- pradeep jain

- May 28, 2020
- 1 min read

कोटा, 28 मई।
जेसीआई कोटा स्टार की जेसीरेट विंग द्वारा गुरुवार को वर्ल्ड मेंसुरेशन हाइजीन डे के अवसर पर प्रयास कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र साबरमती कॉलोनी में आशा सहयोगिनी के सहयोग से आंगनबाड़ी की 20 बालिकाओं व महिलाओं को 100 सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गए।
स्टार की चेयरपर्सन कविता बाफना ने बताया कि हम इस अभियान को गरीब महिलाओं तथा बालिकाओं तक पहुँचाते हैं। इस अवसर पर सचिव नमिता चित्तौडा ने बालिकाओं को जागरूक करने के लिये प्रेरित किया और महिलाओं को माहवारी में स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन सुनीता गोयल, बिन्दु गट्टानी, पूनम सोनी उपस्थित थी।























































































Comments