शादी में अब दूल्हा-दुल्हन ले रहे आठ वचन
- anwar hassan
- Jun 30, 2020
- 1 min read

मिलेनियम सिटी में चीन निर्मित सामान के बहिष्कार को लेकर एक विवाह समारोह में नई पहल देखने को मिली। शादी के बंधन में बंधे नव वर और वधू ने सात वचन साथ निभाने के लिए तो आठवां वचन चीनी भगाओ-स्वदेशी अपनाओ के लिए लिया है। इसकी विवाह समारोह में शामिल लोगों ने सराहना की। आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित अमर चंद भारद्वाज ने बताया कि सोमवार रात को गुरुग्राम के कादीपुर इंक्लेव में मेवात (नूंह) के राठीवास ठेठर से बरात आई थी। वधू पक्ष के घर कादीपुर एनक्लेव में आयोजित शादी समारोह में वर नवीन शर्मा, वधू स्वीटी तिवारी, वधू के पिता चंद्र प्रकाश तिवारी शांडिल्य सहित दोनों परिवारों के सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए। इस समारोह में देश के प्रति समर्पण की भावना दिखाते हुए वर और वधू ने अग्नि के समक्ष हाथ उठाकर चीनी भगाओ-स्वदेशी अपनाओ का संकल्प लिया। पंडित अमरचंद भारद्वाज ने कहा कि दांपत्य जीवन के शुभारंभ से पूर्व विवाह के दौरान गठबंधन कर नव वर-वधू एक साथ सात फेरे लेते हैं और अपने जीवन में पति व पत्नी के रूप में एक दूसरे के प्रति सात वचनों को निभाने का संकल्प लेते हैं। वर्तमान में देश की रक्षा और आर्थिक सुरक्षा के लिए नवविवाहित जोड़ों को इस समय चीनी सामानों के बहिष्कार और स्वदेशी सामानों को अपनाने का संकल्प आठवां वचन के रूप में लेना चाहिए। ऐसा होने से जहां चीन के अनैतिक कारनामों पर रोक लग सकेगी, वहीं भारत को आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी। उन्होंने अपील कि आठवां वचन विवाह के दौरान हर दंपति लें तो देश से चीन निर्मित सामान का बहिष्कार तेजी से होगा।
Comentarios