शादी के 15 दिन बाद किचन में नॉनवेज बनाने को लेकर पति-पत्नी में हुआ झगड़ा फिर...
- anwar hassan

- Jun 25, 2020
- 1 min read

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में एक युवा दंपती ने अपनी शादी के 15 दिन बाद ही कथित तौर पर मीट पकाने को लेकर हुए झगड़े के बाद जहर खा लिया। मंगलवार को इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना सोमवार को इसानगर इलाके में हुई। यहां रहने वाले 22 साल के गुरु दयाल की 12 जून को 19 साल की रेशमा से शादी हुई थी। शाकाहारी रेशमा ने अपने पति के किचन में मीट बनाने पर आपत्ति जताई लेकिन पति के न मानने पर झगड़ा बढ़ गया। बाद में रात में दोनों ने कथित रूप से कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया।























































































Comments