top of page

देश के लिए वीरगति प्राप्त शहीदों की पूरी सूची


ree

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख में हुए हिंसक संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों जान गंवानी पड़ी है और चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. झड़प में चीन के भी करीब 43 सैनिकों के मारे जाने की खबरें हैं. यह हिंसक झड़प सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उस समय शुरू हुइ जब भारतीय सैनिक सीमा के भारत की तरफ चीनी सैनिकों द्वारा लगाए गए टेंट को हटाने गए थे. चीन ने 6 जून को दोनों पक्षों के लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस टेंट को हटाने पर सहमति जताई थी. सूत्रों ने कहा कि चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय कर्नल बीएल संतोष बाबू को निशाना बनाने के बाद एक शारीरिक संघर्ष छिड़ गया और दोनों पक्षों के बीच डंडों, पत्‍थरों और रॉड का जमकर इस्‍तेमाल हुआ था. झड़प में बीएल संतोष बाबू को भी जान गंवानी पड़ी है.

देश के लिए जान न्‍योछावर कर देने वालों की पूरी सूची

कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू    हैदराबाद

नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन    मयूरभंज

नायब सूबेदार मनदीप सिंह    पटियाला

नायब सूबेदार सतनाम सिंह    गुरदासपुर

हवलदार (गनर) के. पलानी    मदुरै

हवलदार सुनील कुमार    पटना

हवलदार बिपुल रॉय    मेरठ सिटी

नायक दीपक कुमार    रीवा

सिपाही राजेश ओरांग    बीरभूम

सिपाही कुंदन ओझा    साहिबगंज

सिपाही गणेश राम    कांकेर

सिपाही चंद्रकांत प्रधान    कंधमाल

सिपाही अंकुश    हमीरपुर

सिपाही गुरबिंदर    संगरूर

सिपाही गुरतेज सिंह    मनसा

सिपाही चंदन कुमार    भोजपुर

सिपाही कुंदन कुमार    सहरसा

सिपाही अमन कुमार    समस्तीपुर

सिपाही जयकिशोर सिंह    वैशाली

सिपाही गणेश हंसदा    पूर्वी सिंहभूम.

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page