लॉक डाउन में शराब की दुकानें खोलने को हाईकोर्ट में चुनौती
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन के दौरान प्रदेश में शराब की दुकाने खोलने और शराब की बिक्री करने की अनुमति देने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। पीआईएल पर सप्ताह के अंत में सुनवाई हो सकती है। निखिलेश कटारा की ओर से दायर याचिका में मुख्य सचिव, अतिरिक्त गृह सचिव और आबकारी आयुक्त सहित अन्य को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने गत 2 मई को आदेश जारी कर प्रदेश में शराब की दुकाने खोलकर शराब बिक्री की अनुमति दे दी है। जबकि इस तरह का आदेश विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोरोना के संबंध में जारी गाइड लाइन के खिलाफ है। गाइड लाइन में संक्रमण रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की बात कही गई है। इसके बावजूद दुकानें खुलने के बाद बडी संख्या में लोगों की भीड जमा हो गई। इसके चलते संक्रमण बढऩे का खतरा भी पैदा हो गया है। इसलिए शराब की दुकाने खोलने पर पाबंदी लगाई जाए। याचिका में कहा गया कि सरकार चाहे तो शराब बिक्री के लिए होम डिलेवरी सहित अन्य वैकल्पिक उपाय कर सकती है।























































































Comments