तीन दिन में इतनी शराब खरीद चुके कोटा के शौकीन
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 1 min read

कोटा। लॉक डाउन में बंद पड़ी शराब की दुकानों को राज्य सरकार की ओर से खोले जाने की अनुमति देने के बाद तीसरे दिन बुधवार को दुकानों पर शराब बिकवाली सामान्य रही। शराब की दुकानों पर दोपहर बाद एक्का-दुक्का ग्राहक ही पहुंचे। यहां भी सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाकर शराब की बिक्री करवाई गई। तीन दिन में बिकी सात करोड़ की शराब-कोटा जिले में बुधवार शाम तक तीन दिन में करीब सात करोड़ रुपए की शराब बिक गई। सोमवार को शराब की दुकानें खुलने के बाद पहले दिन कोटा जिले में करीब तीन करोड़, मंगलवार को करीब ढाई करोड़ तथा बुधवार शाम छह बजे तक डेढ़ करोड़ रुपए की शराब की बिकवाली हुई। दुकानों पर तैनात पुलिसकर्मी व आबकारी विभाग के कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रहे हैं। शहर में शराब की दुकान के बाद बीयर बार भी खुल गए। बीयर बार भी खुले-लॉक डाउन के बाद दुकानें खुलने पर सोमवार को शराब की दुकानों पर भीड़ उमड़ी, जो मंगलवार को कम हो गई। बुधवार को सामान्य दिनों की तरह ही दुकानों पर शराब बिकी। शराब की उपलब्धता के चलते बिकवाली सामान्य रही।























































































Comments