सुशांत सिंह राजपूत के अस्थि विसर्जन के लिए बहन श्वेता सिंह कीर्ति पहुंचीं पटना
- anwar hassan
- Jun 18, 2020
- 1 min read

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन पटना पहुंच चुकी हैं। दरअसल, आज सुशांत की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। फैन्स को जानकारी देते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर की है। श्वेता लिखती हैं कि कल मैं पटना वाले घर सही-सलामत पहुंची। शुक्रिया उन सभी लोगों का जो प्रार्थना कर रहे हैं और इस क्रिया में सहायता कर रहे हैं। मुझे किसी भी चीज की परेशानी नहीं हुई। आज हम, परिवार वाले मिलकर भाई की अस्थि विसर्जित करेंगे। मैं फिर से आप लोगों से कहना चाहती हूं कि भाई के लिए प्रार्थना करें और उन्हें प्यार से अलविदा कहें। दिल में प्यार और उसकी यादें रखते हुए, चलिए उसकी जिंदगी का जश्न मनाते हैं। उसे प्यार से अलविदा कहते हैं। हैशटैगसुशांतसिंहराजपूत।
आपको बता दें कि कल देर रात श्वेता सिंह ने फेसबुक पर छोटे भाई सुशांत सिंह रापजूत के लिए एक खुला पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा था, ‘मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे बीच शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम काफी दर्द में थे और मैं जानती हूं कि तुम एक फाइटर थे और इससे बहादुरी से लड़ रहे थे। मुझे माफ करना मेरा सोना। जिन भी तकलीफों से तुम गुजरे, उसके लिए माफी चाहती हूं। अगर मेरे अख्तियार में होता तो मैं तुम्हारे सारे दर्द ले लेती और अपनी सारी खुशियां तुम्हें दे देती।’
Comments