राजस्थान में कोरोना : जिन जिलों में बढ़ रहे संक्रमित, वहां जांचों की 'कछुआ चाल
- anwar hassan

- Jun 24, 2020
- 2 min read

जयपुर, 23 जून (हि. स.)। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले प्रदेश में अब तक 7 लाख 9 हजार 592 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी हैं। इनमें से 15 हजार 232 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि आने वाले दिनों में सैम्पलिंग का दायरा बढकऱ 40 हजार जांच रोजाना हो जाएगा, लेकिन अभी जिस तरह से जांच हो रही है, उससे 16 जिले बुरी तरह प्रभावित है। इन जिलों में जांच का दायरा 2 प्रतिशत के आंकड़े को भी नहीं छू पाया है। राज्य में सिर्फ जयपुर और जोधपुर ही कोरोना जांच के मामले में दहाई के आंकड़े तक पहुंचे हैं। जबकि, धौलपुर, भरतपुर व डूंगरपुर सरीखे जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भरतपुर, धौलपुर, पाली में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इन जिलों में जांच कराने वाले लोगों की तादाद कम ही है।
यह है सैम्पलिंग की हालत-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को आधार मानें तो अब तक जोधपुर में सर्वाधिक 17.47 प्रतिशत लोगों की सैम्पलिंग की गई है, जबकि जयपुर में 14.48, कोटा में 6.17, सीकर व भीलवाड़ा में 4.21 प्रतिशत सैम्पलिंग की गई है। अन्य जिलों में अभी भी सैम्पलिंग का दायरा कछुआ चाल से ही रेंग रहा है। जबकि, अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही है।
अन्य जिलों में यह हालत-प्रदेश के अजमेर में 3.20, अलवर में 2.39, बांसवाड़ा में 0.57, बारां में 0.69, बाड़मेर में 1.47, भरतपुर में 3.08, बीकानेर में 3.57, बूंदी में 0.47, चितौडगढ़़ में 1.46, चूरू में 1.52, दौसा में 1.49, धौलपुर में 1.66, डूंगरपुर में 2.24, श्रीगंगानगर में 0.56, हनुमानगढ़ में 0.77, जैसलमेर में 1.59, जालोर में 3.17, झालावाड़ में 2.96, झुंझुनूं में 2.02, करौली में 0.76, नागौर में 2.49, पाली में 3.27, प्रतापगढ़ में 0.78, राजसमंद में 0.99, सवाई माधोपुर में 0.96, सिरोही में 2.76, टोंक में 1.63, उदयपुर में 3.87 प्रतिशत जांचें ही हो पाई हैं।























































































Comments