डोडा पोस्ट सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
- pradeep jain

- May 28, 2020
- 1 min read

सरदारशहर । भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते किए गए लोक डाउन व बीकानेर आईजी जोश मोहन और चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशों पर भानीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान भानीपुरा थाने के पास सरदार शहर की ओर से एक ट्रक आ रहा था जिसे रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की जिस पर ट्रक का पीछा करते हुए उसे रुकवाया ट्रक चल का नाम पता पूछने पर नाम निशांत सिंह व ही दूसरा, हरजिंदर सिंह ओर तीसरे ने अपना नाम कुलदीप सिंह बताया यह सभी पंजाब निवासी, तीनों से पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में से 5 थैले में डोडा पोस्त चुरा पकड़ा गया पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है कार्रवाई में रमेश कुमार हैंड कॉस्टेबल कुलदीप रामचंद्र विनोद संदीप मनोज कुमार की अहम भूमिका रही।
कुलदीप राव (ब्रह्मभटृ)
सरदारशहर, चूरू।























































































Comments