श्रीराम मंदिर समिति ने किया भोजन वितरण कार्य का समापन
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 1 min read

श्रीराम मंदिर समिति ने किया भोजन वितरण कार्य का समापन
कोटा, 24 मई। गत 24 मार्च से लगातार चल रहे गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन सामग्री वितरण का आज 63 वा दिन है श्री राम मंदिर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में भोजन प्रसादी वितरण किया जा रहा था उसका आज सोमवार को समापन मोजी बाबा की गुफा की महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती समापन किया।
इस अवसर पर साध्वी हेमां सरस्वती ने कहा कि श्री राम मंदिर द्वारा चलाया गया यह पुनीत कार्य कोटा के लिए ही नहीं अपितु राजस्थान प्रदेश के लिए उदाहरण है। इसके लिए समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा व कार्य समिति की पूरी प्रशंसा करती हूं और सभी से उम्मीद करती हूं कि सभी सेवाभावी संस्था को भविष्य में भी ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें। जिससे संस्था का साहस बना रहे।
अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि आज समापन के दिन भी 100 किलो दूध की खीर एक बोरी आटे की पूड़ी, आलू टमाटर की सब्जी वितरण की गई। संस्था के राकेश चावला, हरिप्रसाद अग्रवाल, राजेन्द्र शर्मा, विजय सेन, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, पदमा दीक्षित शर्मा, सीता शर्मा ठाकुर मौसमी सेन, पप्पू अरोड़ा, ललित शर्मा का पूरा पूरा सहयोग रहा।























































































Comments